Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिनवनिर्वाचित केदारनाथ विधायक ने की सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना

नवनिर्वाचित केदारनाथ विधायक ने की सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगा तथा केदारघाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में फैलीं हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।

केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने सौड़ी, चन्द्रापुरी, बांसबाडा भीरी, कुंड में जन सम्पर्क कर जनता का आभार व्यक्त किया तथा भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने मुख्य बाजार ऊखीमठ, फापंज, मनसूना, गुप्तकाशी में जन सम्पर्क कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का अपार समर्थन उन्हें मिला है, उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार संभावनाये हैं। इससे मुख्य प्रयास क्षेत्र के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय को विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत लघु उद्योगों की अपार संभावनायंे है। इसलिए शीघ्र ही लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी, जिससे स्थानीय बेरोजगार स्वरोजगार से जुड़ सकें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें