उत्तराखण्डः तो क्या करोड़ों की संपत्ति का मालिक है रिश्वतखोर लिपिक! पूछताछ में मिली कई अहम जानकारियां, दर्ज हो सकता है आय से अधिक संपत्ति का मामला

Spread the love

देहरादून। 25 हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए देहरादून कैंट बोर्ड के लिपिक रमन अग्रवाल के पास करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। सीबीआई को पूछताछ के दौरान कई अहम बाते पता चली है। बताया जा रहा है कि उसके कुछ बैंक लाकरों का भी पता लगा है, जिनकी अभी जांच की जानी है। इसके अलावा आरोपित के कुछ बैंक खातों को सीबीआइ ने फ्रीज करवा दिया है। सीबीआइ इस मामले में ईडी को भी पत्र लिख सकती है। गौरतलब है कि सीबीआइ टीम ने बीते गुरुवार को कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा और लिपिक रमन अग्रवाल को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद संपत्ति का पता करने के लिए सीबीआइ ने उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया। पूछताछ के बाद सोमवार को सीबीआइ ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। खबरों की मानें तो सीबीआइ उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के आरोप में भी मुकदमे दर्ज कर सकती है।


Spread the love