Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्ड ब्रेकिंगः आग में राख हुईं 45 झोपड़ियां! कड़ी मशक्कत के बाद...

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः आग में राख हुईं 45 झोपड़ियां! कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, कई परिवार हुए बेघर

देहरादून। जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्रातंर्गत भाऊवाला सुंदरवन में आग की एक चिंगारी ने 45 झोपड़ियों को राख कर दिया। इस अग्निकाण्ड में जहां अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं कई परिवार भी बेघर हो गये। इस दौरान अग्निशमन दल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक आग बुझती तबतक सबकुछ स्वाहा हो गया है।
बताया जा रहा है कि अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, तहसीलदार सोहन लाल रांगड़ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। प्रशासन ने पीडि़त परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया है साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई है। जानकारी के अनुसार भाऊवाला सुंदर वन में झुग्गी बस्ती है, जिसमें बिहार के श्रमिक परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को अधिकांश श्रमिक काम पर गए हुए थे। दो तीन परिवार ही झुग्गी बस्ती में थे, जो खाना बना रहे थे। इस वक्‍त चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण एक झोपड़ी ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद परिवारों ने अपने यहां से सामान बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें