उत्तराखण्ड में पल-पल बदल रहा मौसम! मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर फिर से तल्ख होने वाले है, कुछ दिन राहत मिलने के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 18 अगस्त से अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है। उधर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है। आज सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में चटख धूप खिली तो उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए। वहीं दोपहर बाद अधिकांश जगहों पर बादलों का डेरा रहा, जिसके चलते बारिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।


Spread the love