उत्तराखण्डः मौसम ने फिर बदली करवट! पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इधर बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी होने की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक देर रात से ही बारिश हो रही है। आज दिनभर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेशभर के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और तेज वर्षा के एक से दो दौर होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love