उत्तराखण्डः बारिश ने फिर बढ़ाई टेंशन! लगातार आफत बनकर बरस रहे मेघ, तवाघाट-लिपुलेख नैशनल हाईवे पर भरभराकर गिरी पहाड़ी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है, बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, भूस्खलन से जहां कई मार्ग बंद हो गए हैं वहीं नदियां उफान पर हैं। देर शाम को नजंग के नजदीक भूस्खलन के कारण तवाघाट-लिपुलेख नैशनल हाईवे पर आवागमन बंद हो गया। यहां पर स्थानीय लोगों समेत 40 यात्री फंसे हुए हैं। करीब 10 दिनों के बाद इस सड़क पर यातायात शुरू हुआ था लेकिन शुक्रवार शाम को लखनपुर और नजंग के बीच तम्पा मंदिर के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खिसककर रोड पर आ गिरा, जिसके बाद इस रूट पर आवागमन बाधित हो गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते भरभराकर गिरने लगता है। पहाड़ी का हिस्सा दरकने से पूरा इलाका धूल के गुबार से भर गया और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, सड़क बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों समेत 40 यात्री फंस गए हैं। वहीं, आसपास के गांवों का भी संपर्क कट गया है। जानकारी के मुताबिक, आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए करीब 50 श्रद्धालु बुंदी में फंसे हुए हैं।


Spread the love