Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः दिल्ली से घूमने आया युवक गंगा में डूबा! जल पुलिस व...

उत्तराखण्डः दिल्ली से घूमने आया युवक गंगा में डूबा! जल पुलिस व एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, मार्शल आर्ट का खिलाड़ी है युवक

ऋषिकेश। दिल्ली से दोस्त के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया एक युवक गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूब गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना जल पुलिस व एसडीआरएफ को दी गयी। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक गंगा में डूबने वाला युवक मार्शल आर्ट का खिलाड़ी है। एसडीआरएफ के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली निवासी दो दोस्त सैर सपाटे के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र आए। इस दौरान वे घूमते हुए मस्तराम घाट पहुंचे और नहाने के लिए गंगा में उतर गए। इसी बीच अचानक विशाल पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी बदरपुर, दिल्ली का पैर फिसला और पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। उसका दोस्त उत्कर्ष पुत्र विजय सिंह उसे बचाने प्रयास करता, इससे पहले वह गंगा की तेज लहरों में बहुत दूर चला गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में लापता हुए युवक की तलाश में सर्च ऑपेरशन चलाया। लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में लापता विशाल मिक्स मार्शल का खिलाड़ी है। आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें