Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअन्यबारिश का अलर्टः मौसम के तल्ख तेवरों से जनजीवन अस्त-व्यस्त! उत्तराखण्ड में...

बारिश का अलर्टः मौसम के तल्ख तेवरों से जनजीवन अस्त-व्यस्त! उत्तराखण्ड में आज और कल भारी बारिश की संभावना, लिंक में पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर एक बार फिर तल्ख हो गए हैं, गुरूवार से ही बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, बारिश के चलते शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने आज और कल गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आज देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट है। बिजली गिरने व चमकने को लेकर भी कहीं कहीं ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को तीन तरह के अलर्ट एक साथ जारी किए गए हैं। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 18 व 19 को भी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट रखा गया है।अगले दो दिन राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश व अत्यंत भारी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कुछ जगहों में सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, नदी, नालों के जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि, कहीं कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि होने की आशंका जताई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें