नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी 18 दिसंबर को आयोजित होगी। खबरों की मानें तो इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 फीसद वोट हासिल कर राष्ट्रीय पार्टी बनी है। आप’ ने अपनी नजरें अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिका दी हैं। गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने करीब 13 फीासद वोट हासिल कर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने का तमगा हासिल किया। ‘आप’ को राज्य में 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार पार्टी ने चुनाव प्रचार में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। आप’ ने चुनावी रैलियों में दावा किया था कि राज्य में उसकी सरकार आ रही है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था, ‘लिख कर ले लो, राज्य में हमारी सरकार बनेगी।’ हालांकि यह दावा सही साबित नहीं हुआ।