Monday, May 13, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः हल्द्वानी में उत्तरायणी मेले का आगाज! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा,...

उत्तराखण्डः हल्द्वानी में उत्तरायणी मेले का आगाज! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके लोग

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज हो चुका है। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी मेले की तीसरी शाम लोक गीतों के नाम रही। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटी रही। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने अपने लोकगीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोकगीतों पर लोग देर रात तक थिरकते नजर आए। आयोजकों का कहना है कि पर्वतीय संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। कुमाऊनी संस्कृति को नई पहचान दिलाने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। इस तरह की आयोजन से उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है। 15 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी महोत्सव में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव में कई स्टॉल भी लगाए गए हैं। स्टॉल के माध्यम से लोग पहाड़ के उत्पादन को खरीद रहे हैं। जिससे स्थानीय उत्पादों का बढ़ावा मिल रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें