हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी , चार दिनों तक झमाझम बरसेंगे बादल

Spread the love

शिमला । हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 1 से चार जुलाई तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। 1 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को नदी-नालों में न उतरने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से भूस्खलन का भी खतरा है। ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचने व संवेदनशील स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश के कई भागों में मानसून की जोरदार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। गुरुवार को अलर्ट के बीच भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से व्यापक नुकसान हुआ है। बीती रात सिहुंता में 111 मिलीमीटर, नाहन 64, नालागढ़ 62, तीसा 45, गगल-सलूणी 44, धर्मशाला 42, पांवटा साहिब 41, शिमला-सुंदरनगर में 34-34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 21.5, सुंदरनगर 27.2, भुंतर 30.2, कल्पा 23.6, धर्मशाला 25.0, ऊना 29.2, धौलाकुआं 25.1, केलांग 25.8, पालमपुर 24.6, सोलन 23.5, कांगड़ा 25.6, बिलासपुर 27.5, हमीरपुर 26.0, चंबा 28.2, नाहन 24.6, मनाली 22.8, मंडी 26.2, डलहौजी 21.6, कुफरी 19.8 और बरठीं में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.0, सुंदरनगर 23.0, भुंतर 22.4, कल्पा 15.4, धर्मशाला 21.2, ऊना 25.4, नाहन 23.3, केलांग 14.4, पालमपुर 20.5, सोलन 21.0, मनाली 19.0 कांगड़ा 22.7, मंडी 23.6, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 23.6, चंबा 23.0, डलहौजी 17.6, कुफरी 15.6 और पांवटा साहिब में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Spread the love