भारतीय नौ सेना ने किया पहली बार स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण

Spread the love

ओडिशा। भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत में और इजाफा किया है। आज नौ सेना ने पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ के सहयोग से यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज में पूरा किया गया। अधिकारियों ने बताया सीकिंग 42 बी हेलीकॉप्टर से स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की।

इस मौके पर नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह फायरिंग विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण की पुष्टि करता है।

ब्रह्मोस के परीक्षण के महीने बाद ही परीक्षण 
दरअसल, एक महीने पहले ही भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमान ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। इसके ठीक एक महीने बाद नौ सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की।


Spread the love