आखिर कांग्रेस छोड़ने के बाद किस पार्टी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

Spread the love

गुजरात। पार्टीदार समुदाय से आने वाले हार्दिक पटेल के कांग्रेस से इस्‍तीफा देने के बाद उनके भाजपा या फिर आम आदमी पार्टी में जाने की आशंका जताई जा रही है। इसकी एक बड़ी वजह उनका सोनिया गांधी को लिखा वो खत है जिसमें उन्‍होंने पार्टी नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्‍होंने भाजपा द्वारा किए गए कार्यों में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है।

AAP या भाजपा 

भाजपा की ही बात करें तो गुजरात में वो सत्‍ता में है और पार्टी के पास पहले से ही कई बड़े नेता भी हैं। पाटीदार समूह के प्रतिनिधि के तौर पर भी गुजरात भाजपा में कई बड़े चेहरे पहले से ही जुड़े हुए हैं। बता दें कि गुजरात में पार्टी समूह बेहद खास माना जाता रहा है। इस लिहाज से भाजपा में शामिल होना हार्दिक के लिए कुछ मुश्किल भरा जरूर हो सकता है। वहीं यदि आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसको अपनी जमीन तैयार करने के लिए वहां पर एक बड़े चेहरे की तलाश जरूर की जा रही है। इस पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी हार्दिक पटेल के लिए एक जरिया बन सकती है।

 

 


Spread the love