Lata Mangeshkar का हुआ निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए साझा किया अपना दुख

Spread the love

आज सुबह पूरे देश को एक दुखद खबर मिली। महान संगीतकार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं हैं। इस खबर से उनके करोड़ों चाहने वाले द्रवित हो गए हैं। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र गडकरी (Nitin Gadkari) ने सुबह-सुबह इस दुखद समाचार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करी थी। 

मोदी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा, दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा, मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर अंतिम यात्रा रवाना होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,”शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।”


Spread the love