Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधविजिलेंस ने आठ हजार की रिश्वत लेते पशु चिकित्साधिकारी को किया रंगेहाथ...

विजिलेंस ने आठ हजार की रिश्वत लेते पशु चिकित्साधिकारी को किया रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तरकाशी के नौगांव में विजिलेंस ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका गोयल को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के बंद कमरे में उनसे पूछताछ कर रही है। डॉ. मोनिका वर्ष 2011 से उत्तरकाशी के नौगांव में पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर की। जिसके बाद टीम ने उन्हें बुधवार शाम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बता दें कि टीम डॉ. मोनिका पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें