हैड़ाखान मार्ग खुलवाने के लिए धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष! बारातियों ने दिया समर्थन

Spread the love

जनपद में लगभग 23 दिन से बंद पड़े काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग को खुलवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तमाम कांग्रेसियों के साथ प्रभावित मार्ग पर सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। इस बीच कोटाबाग से आई एक बारात को 1 किलो मीटर पैदल चलकर दूसरी तरफ जाना पड़ा। इस बीच दुल्हे और बारातियों ने भी नेता प्रतिपक्ष के उपवास को समर्थन दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मंगलवार को भूस्खलन से बंद क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने करीब 1 घंटे का सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द काठगोदाम-हैड़ाखान -सिमलिया बैंड मोटर मार्ग को खोलने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि 23 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण को लेकर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा अस्थाई मार्ग बनाने की बात कही जा रही है लेकिन इससे से भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है और आज यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद है। 120 गांवों के सामने स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न का संकट आ गया है। गांव से मंडी तक जाने वाली सब्जियां फल सड़ रहे हैं और सरकार सो रही है उन्होंने कहा कि आखिर सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है। अगर जल्द से जल्द इस मार्ग को नहीं खोला गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी। इस बीच कोटाबाग से पतलिया जाने वाली एक बारात को करीब 1 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा, दूल्हा राहुल दुल्हन को लेने क्षतिग्रस्त मार्ग से पैदल पतलिया के लिये निकला। दूल्हे ने बारातियों के साथ कांग्रेस के उपवास को समर्थन दिया और जल्द से जल्द सड़क खोले जाने की मांग की।


Spread the love