Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसड़क पर युवक ने गटका जहर! हालत गंभीर

सड़क पर युवक ने गटका जहर! हालत गंभीर

 

नैनीताल में एक युवक ने अज्ञात कारणों से सुनसान ठंडी सड़क में जहर गटक लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। राहगीरों ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस युवक को अस्पताल ले गई।उसकी हालत चिंताजनक है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल की ठंडी सड़क में शनि मंदिर के पास राहगीरों ने 27 वर्षीय त्रिलोक सिंह को बेहोश बदहवास हालत में देखा। त्रिलोक सिंह के समीप एक बोतल भी रखी हुई थी जिसमें अनुमान है कि त्रिलोक जहर लेकर आया था। रुकुट कंपाउंड निवासी त्रिलोक सिंह से जब राहगीरों ने उसकी ऐसी हालत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर गटक लिया है। स्थानीय राहगीरों ने 112 और 100 नंबर में फोन कर पुलिस को सूचना दी। मार्ग संकरा होने के कारण पुलिस की गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच सकी और पुलिस जवान को भागकर मौके तक पहुंचना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जवान त्रिलोक को स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर दुग्ताल और उनकी टीम त्रिलोक के इलाज में जुटी है। त्रिलोक की हालत गंभीर होने के कारण अभी तक उसके जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें