उत्तराखंड: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने काशीपुर पहुंचकर सरकारी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ की कमी को लेकर राज्य सरकार से वार्ता करने की बात कही। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर तारा आर्या काशीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एलडी भट्ट उपजिला चिकित्साल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों ने इमरजेंसी, लैब, ओटी, शौचालय एवं सभी मेल-फीमेल वार्डों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई को लेकर नराजगी जताई और सीएमएस डॉ. खेमराज को अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पंत ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से भी बात की और हो रहे इलाज व दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अस्पताल का स्वरूप काफी पुराना है। साथ ही यहां बेहतर सुविधाएं व स्टाफ की कमी भी है। उन्होंने अस्पताल में कई विभागों व मशीनों की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा व ट्रामा सेंटर भी पूर्ण विकसित नहीं है। वहीं उन्होंने अस्पताल में बच्चों के लिए बने आईसीयू वार्ड को लेकर संतोष जताया और उसकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सुविधाएं व स्टाफ की कमी को लेकर वह राज्य सरकार से वार्ता करेंगे। साथ ही अस्पताल में सुधार व नई सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भी भेजने के लिए भी कहेंगे और केंद्र की योजना नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इस पर कार्य के लिए वह प्रयास करेंगे। पीपीई मोड को लेकर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का फैसला है। वहीं क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए वह भविष्य में आश्यकता अनुसार उस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयास करेंगे।


Spread the love