उत्तराखंड सरकार ने गणतंत्र दिवस पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वालों को किया सम्मानित

Spread the love

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम धामी ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य- निशु और रजत को सम्मानित किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्हें सम्मानित किया। सुशील कुमार की तरफ से उनकी पत्नी रितु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से ये सम्मान लिया। इन सभी ने 30 दिसंबर को दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी।

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आम से लेकर खास लोगों को सम्मानित किया गया है इसी कड़ी में बीते दिनों उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोड़वेज के चालक सुशील और परिचालक परमजीत नैन के परिजनों समेत 2 युवा निशु और रजत को भी सीएम धामी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और 1–1 लाख की धनराशि का चैक देकर सम्मानित किया गया है। बता दें 30 दिसंबर को रुड़की में सुशील कुमार और परमजीत के सामने ही ऋषभ की कार दो तीन बार पलटी उसके बाद दोनों ने ऋषभ को कार से बाहर निकाला था। जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य- निशु और रजत ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी.रजत और निशु ने पुलिस को पंत से जुड़े सामान भी सौंपे थे। ऋषभ पंत से मिलने दोनों मैक्स अस्पताल भी पहुंचे थे। बाद में पंत ने दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका आभार जताया था। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था। फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। इसी महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में पंत की सर्जरी भी हुई थी।


Spread the love