Friday, April 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : बागेश्वर की कल्पना का आईएएस के लिए हुआ चयन! पाई...

उत्तराखंड : बागेश्वर की कल्पना का आईएएस के लिए हुआ चयन! पाई 102वीं रैंक

बागेश्वर के गरुड़ की कल्पना पांडे ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बागेश्वर की बेटी ने 102वीं रैंक प्राप्त की है। कल्पना की इस उपलब्धि से पूरी कत्यूर घाटी समेत जिले में खुशी की लहर है। गरुड़ के दुरस्त क्षेत्र दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना के पिता ने बताया कि कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है। कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में एक दुकान चलाते हैं जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम हैं। कल्पना ने कक्षा 10वीं तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल बागेश्वर से प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है। दर्शानी गांव के साहित्यकार मोहन जोशी, उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता डीके जोशी ने बताया कि कल्पना युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने बताया कि कल्पना को उनके गांव की पहली आईएएस बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें