जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा व्यापारी नेता को प्रेमिका के साथ रंगरलिया मानते हुए उसकी पत्नी ने रंगे हाथो पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पंतनगर थाने लाकर सुलाह कराया है। व्यापारी नेता के रंगरेलियां बनाने की खबर मिलते ही जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात नैनीताल रोड स्थित एक पॉश कालौनी में किच्छा व्यापार मंडल के पदाधिकारी को उसकी ही पत्नी ने प्रेमिका का साथ रंगे हाथो पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जिससे मौके पर काफी हंगामा हो गया घटना की जानकारी किसी ने पंतनगर थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किच्छा का एक व्यापारी नेता रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में पॉश कालौनी के फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था, इसकी सूचना व्यापारी नेता की पत्नी को लग गई, सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची तो व्यापारी नेता को रंगरलिया मनाते देख उसका पारा चढ़ गया। इसके बाद पत्नी ने अपनी पति और उसकी प्रेमिका की जमकर खरी खोटी सुनाई और पिटाई भी कर दी, जिससे मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है इस व्यापारी नेता के घर महिला मित्र को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है अब पत्नी के द्वारा इसको रंगे हाथो पकड़कर इश्क का भूत उतार दिया। इधर पास कालौनी भी हंगामें की सूचना पर सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली मौके पर पहुंच गए, पुलिस तीनों को चौकी ले गई। चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली ने बताया किया किच्छा के व्यापारी नेता, उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ, उनका मामला किच्छा में भी चल रहा, दोनों को समझा बुझा कर किच्छा भेज दिया गया है।