देहरादून– सरकारी नौकरी चाहने वाले अभियर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं, यूकेएसएससी द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल के 272 पदों पर 3 जनवरी को विज्ञप्ति जारी की थी, इन पदों में सोमवार 10 जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं । इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( ओटीआर ) करवाना जरूरी हैं।
हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 निर्धारित है ।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट रखी गई है । लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी ।
आयु सीमा
आयु सीमा 21 से 23 वर्ष रखी गई है । कोविड संक्रमण काल के कारण अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई है ।