ऊधम सिंह नगर जीएसटी विभाग की 8 टीमों ने व्यापारियों के यहां एक साथ मारा छापा! मचा हड़कंप

Spread the love

उत्तराखंड के जसपुर में सोमवार को बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में आठ टीमों ने एक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की।

जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर में आज सोमवार 17 अप्रैल को जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने छापेमारी की। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में अलग-अलग आठ टीमों ने कई जगहों पर एक साथ धावा बोला। जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि करीब एक महीना पहले भी जीएसटी विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी थी। इस दौरान भी टीम ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। आज भी जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से जसपुर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीमें व्यापारियों के यहां दस्तावेज खंगाल रही है. ये जांच लंबी चल सकती है। जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर ही ये छापेमारी की गई है। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह ने बताया कि जसपुर में 8 जगह सर्वे किया गया और एप्रोकॉर्न इम्पोर्ट एक्सपोर्ट आफिस में ट्रांसपोर्ट की बिलटिया और चैक बुक पाई गई है, जो कि ट्रांसपोर्ट लाइन से संबंधित नहीं है। फर्मो के बिल पाए गए है जो इनसे संबंधित नहीं है. इसके साथ ही काफी रिकॉर्ड सीज किया गया है और जिससे काफी कुछ निकलने की उम्मीद है।बता दें कि डेढ़ महीने के अंदर ये जीएसटी टीम की तीसरी छापेमारी है। टैक्स चोरी को लेकर एक महीने पहले हुई जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान अधिकारियों का कहना था कि वर्तमान में जसपुर में किसी कारोबारी के फर्म का नाम रजिस्टर्ड नहीं है और वो सारी गड़बड़ी ठीक करना चाहते हैं। अधिकारियों का कहना था कि जो लोग भी टैक्स चोरी जैसा गुनाह कर रहे हैं वो सभी सलाखों के पीछे होंगे।


Spread the love