Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार दो की मौत

कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार दो की मौत

बेकाबू कंटेनर ने देर शाम देहरादून में एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक कुल्हाल में शिमला बाइपास पर साई धर्मकांटा के पास बेकाबू कंटेनर संख्या यूके 06सीबी-3746 ने स्कूटी संख्या एचपी17जी-4394 को जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर स्कूटी सवारों को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया तथा स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार अमनिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 शिवा कालोनी पोंटा साहिब हिमांचल प्रदेश व कमलजीत सिंह निवासी उपरोक्त गंभीर घायल हो गये। दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी विकासनगर भेज दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें