हृदयगति रुकने से हुई दो तीर्थयात्रियों की मौत

Spread the love

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने के कारण मौत हुई है। केदारनाथ में अब तक कुल 20 यात्रियों की मौत हुई जिनमें 19 की हृदयगति रुकने एवं 1 यात्री की खाई में गिरने से मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो स्वास्थ्य विभाग तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार कर रहा है। इसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर धाम में डॉक्टर तैनात है।

जो लगातार ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें उपचार दे रहे हैं। सीएमओ ने बताया किआज 789 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 610 पुरुष तथा 179 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 24057 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 17755 पुरुष तथा 6302 महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को परिजन सिंह यादव (65 वर्ष) ग्राम कोटरा, सुल्तानाबाग भोंपाल, मध्य प्रदेश, बोया मधना (65 वर्ष) मध्य प्रदेश की हृदयगति रुकने से मौत हुई है।


Spread the love