Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संभाली G20 तैयारियों की कमान

उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संभाली G20 तैयारियों की कमान

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खुद G20 की तैयारियों की कमान संभाल मैदान में डटे हुए हैं। एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी खुद सौंदर्यीकरण का पूरा काम देखरहे है।

24 से 26 मई तक जी-20 की बैठक का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है और मुख्य सचिव एसएस संधू इस महत्वपूर्ण बैठक की सभी तैयारियों का जायजा व समीक्षा स्वयं कर रहे हैं । एयरपोर्ट से लेकर रानीपोखरी लक्ष्मण झूला का इलाका चमकाया जा रहा है। साथ ही कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी भरी धूप में स्वयं ही रोड रोलर चलाते दिखे। एमबी डीएनए एयरपोर्ट के आसपास इमारतों का सौंदर्यीकरण भी शुरू कर दिया है। निरीक्षण करने गए एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह बैठक राज्य के लिए सम्मान का विषय हैऔर एमडीडीए ने बीते दिनों भारी बारिश के दौरान भी काम किया है। पूरे इलाके को चमकाया सजाया संवारा जा रहा है और इसका प्रतिदिन निरीक्षण के साथ ही मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि विदेश से आने वाले मेहमानों को एक स्वस्थ सुंदर उत्तराखंड की तस्वीर प्रस्तुत की जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें