Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDehradun के Paltan Bazaar में व्यापारी आक्रोशित, जानिए कारण

Dehradun के Paltan Bazaar में व्यापारी आक्रोशित, जानिए कारण

Paltan Bazaar के व्यापारियों ने कल महापौर से दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मुलाकात कर बाजारों में बसवार लगाने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर महापौर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी एवं बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को तलब किया. जिसने उनसे कहा कि इस पर पहले व्यापारियों से चर्चा की जाए और फिर उन्हें जगह दी जाए, तब तक काम बंद कर दिया जाए।

आज सुबह जब व्यापारी बाजार पहुंचे और अपनी दुकान खोली, तो उन्होंने अपने व्यवसायों के सामने लगभग 20 बस बार, प्रत्येक 6 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े पाए, जिससे वे क्रोधित हो गए और नारेबाजी करने लगे। सुबह जब बस बार उठाया जाता है तो वह सड़क के बीचोंबीच होता है और व्यापारियों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप और रंजिश होती है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें