रबड़ फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग,मची अफरा-तफरी

Spread the love

उत्तराखंड के हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में शनिवार शाम को अचानक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग पूरे प्लांट में फैल गई। रबड़ जलने के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी, जिस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राथमिक तौर पर आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में एपी रबड़ इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री है जहां पर पुरानी टायर की कटिंग का काम किया जाता है। रोजाना की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में रबड़ कटिंग का काम चल रहा था। शाम करीब 5:15 बजे इकाई के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिस जगह पर आग लगी उसके नीचे काफी रबड़ के टायर रखे हुए थे, जिन्होंने देखते ही देखते आग पकड़ ली। इससे पहले फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाकर फैक्ट्री के बाहर आ गए। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना गैस प्लांट चौकी पुलिस और दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। आग को बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था।


Spread the love