मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का अनुमान सटीक साबित हो रहा है। चमोली में मौसम ने करवट बदली है और निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है वहीं बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बरफवारी हो गई है।
देवाल ब्लॉक के ब्रह्मपाल बेदनी, दसौली ब्लॉक के पानाईरानी, घाट ब्लॉक के रामणि क्षेत्र में बर्फवारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना का कहना है कि बर्फ प्रभावित वाले क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नगर पालिका क्षेत्रों में अलाउ की व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।