Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे स्ययं संभाला बद्रीनाथ में भीड़ को सुव्यवस्थित कराने...

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे स्ययं संभाला बद्रीनाथ में भीड़ को सुव्यवस्थित कराने का मोर्चा, मेले का भी किया भ्रमण

देहरादून। बद्रीनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर में पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने स्वयं खड़े रहकर यात्रियों को कतारबद्ध कर दर्शन हेतु भेजा, साथ ही यात्रियों से उनके बद्रीनाथ यात्रा अनुभव भी पूछे। उसके बाद पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस टीम के साथ बद्रीनाथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान जहाँ कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि से कमियां एवं समस्याएं दृष्टिगोचर हुई पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा तत्काल उनका निराकरण करावाया। जबकि दुकानदारों,फड़-फेरी,कंडी वालों के सत्यापन भी चैक किये। पुलिस अधीक्षक महोदया ने अनिवार्य रूप से सभी का सत्यापन करवाने, सड़क पर अवैध अतिक्रमण ना करने हेतु निर्देश भी दिए।

साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदया ने मारवाड़ी, गोविंदघाट व जोशीमठ क्षेत्र में स्वयं सड़क पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कवाराया और यातायात ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें