Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडरुड़की दिल्ली हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 8 साल के बच्चे समेत...

रुड़की दिल्ली हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 8 साल के बच्चे समेत हुआ 2 की मौतौ

रुड़की। नगला इमरती गांव के पास दिल्ली हाइवे पर सोलानी पुल पर ओवरटेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।

दुर्घटना में कार सवार आठ साल के बच्‍चा और उसके प‍िता व दादी की मौके पर ही मौत हो गई। जबक‍ि छोटा भाई और दादा गंभीर घालय हो गए। ज‍िन्‍हें 108 एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली निवासी एक परिवार कार से हरिद्वार की और से वापस दिल्ली की और जा रहा था। जैसे ही उनकी कार नगला इमरती गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। कार चालक ने कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर कार चढ़ा दी।

जिस कारण कार पलट गई इस हादसे में आठ साल के बच्चे सहित तीन लोगो की मौत हो गई जबकि चार साल के एक बच्चे सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें