गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए नई इंश्योरेंस योजना शुरू! पोस्टऑफिस में सिर्फ 396 रुपए में कराएं 10 लाख का बीमा

Spread the love

भारतीय पोस्ट ऑफिस ने देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक नई इंश्योरेंस योजना शुरू की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत अब जनरल बीमा भी शुरू किया गया है। अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 396 रुपये से दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है। इससे खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का बीमा कवर रहेगा। इसके साथ ही एक्सीडेंटल सुविधा पर ₹30 हजार की ओपीडी की सुविधा उपलब्ध के साथ-साथ अस्पताल के खर्च के लिए 10 दिन तक रोजाना एक हजार रुपये भी मिलेंगे। किसी भी कारण से दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु इस बीमा के तहत अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए और कम से कम दो बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख रुपए तक की धनराशि दी जाएगी।

हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि भारतीय पोस्ट ऑफिस और टाटा एआईजी कंपनी ने बीमा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। जहां 396 की वार्षिक प्रीमियम में पॉलिसीधारक को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। डाक विभाग की इस अभिनव योजना से देश के गरीब और मध्यम वर्ग को काफी लाभ होगा। व्यक्ति को एक वर्ष के भीतर इस योजना का बीमा कवर प्राप्त हो जाएगा। यह योजना 18 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए है और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रत्येक डाकघर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि लोग अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक डाक विभाग में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अगर कोई भी व्यक्ति जनरल इंश्योरेंस करना चाहता है तो अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से संपर्क कर अपना बीमा करवा सकते हैं।


Spread the love