Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमंदिर से भगवान का चांदी का मुकुट रहस्यमय रूप से चोरी

मंदिर से भगवान का चांदी का मुकुट रहस्यमय रूप से चोरी

नैनीताल जनपद के रामनगर कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर स्थित नागा बाबा मंदिर में बाल भद्र भगवान को अर्पित चांदी का मुकुट चोरी हो जाने से भक्तों में रोष ब्याप्त है। मुकुट का वजन एक से सवा किलो के आसपास है। चोरी किये गए चांदी के मुकुट की कीमत नब्बे से एक लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। मुकुट चोरी हो जाने के बाद भक्तों में रोष फैल गया। शरद कुमार मेहरोत्रा अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, मेहरोत्रा अमोद कुमार मेहरोत्रा, महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने पुलिस से मुकुट चोरी किये जाने वालों का पता लगाएं जाने की मांग की है। उधर एसएसआई अनीश अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सन्दिग्ध लगता है। क्योंकि मंदिर के दोनों गेटों पर ताले लगे थे जिन्हें खोला गया था ऐसे में मुकुट का चोरी हो जाना सबको आश्चर्य में डाल रहा है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरा भी नही है। उन्होंने कहा कि फिर भी मुकुट चोरी होने की गहनता से पड़ताल की जा रही है। मंदिर परिसर से बाहर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें