Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में गिरा निर्माणाधीन पुल, चार मजदूर...

रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में गिरा निर्माणाधीन पुल, चार मजदूर हुए घायल

रुद्रप्रयाग।  ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में निर्माणाधीन पुल के एक एबेंडमेंट में ऊपर से मलबा गिर गया। हादसे में चार मजदूर घायल हो गए है। जबकि कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना है।

बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। जबकि कुछ मजदूर अभी भी मलबे में दबे हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मजदूरों को निकालने में जुटी है। रेस्क्यू जारी है।

भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। नदी नाले भी उफान पर है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें