चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल एसोसिएशन फूकेंगे सतपाल महाराज का पुतला

Spread the love

विश्व विख्यात चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी. चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है लेकिन होटल एसोसिएशन ने विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं। होटल एसोसिएशन ने समूचे प्रदेशभर में पर्यटन मंत्री और पर्यटन सचिव का पुतला दहन करने का ऐलान किया है। चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले होटल व्यवसायियों की मांग है कि जब से यह व्यवस्था बनी है। तब से उनके होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही है। ऐसे में जिनकी आजीविका चारधाम यात्रा से चलती है उनको काफी नुकसान हो रहा है। होटल एसोसिएशन का कहना है कि 25 फरवरी को उत्तराखंड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला दहन किया जाएगा।

बता दें कि सरकार ने चारधाम यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था बनाई है। जिस पर अभी तक एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उधर मुख्य सचिव एसएस संधू का भी कहना है कि है कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है जिससे किसी को नुकसान तो किसी को फायदा होता है लेकिन जब किसी की जान बचाने की बात आती है तो हमें फायदा नहीं देखना होगा। यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा का कहना है कि विभिन्न होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आह्वान किया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध और यात्रियों की सीमित संख्या निर्धारण के खिलाफ आवाज बुलंद करें। इसके तहते यमुनोत्री घाटी, केदार घाटी बदरीनाथ घाटी, श्रीनगर, पीपलकोटी, गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग अन्य सभी जगहों पर होटल संगठन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताएं।


Spread the love