लाठी नहीं अब एसएलआर और पिस्टल से लैस होंगे प्रदेश के होमगार्ड! अपराधियों के छूटेंगे पसीने

Spread the love

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में प्रदेश पुलिस हाईटेक दिखाई देगी। इसके साथ ही प्रदेश के होमगार्ड के हाथों में भी आधुनिक हथियार दिखाई देंगे। अब तक होमगार्ड के हाथों में लाठी ही दिखाई देती थी! कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होमगार्ड भी हाईटेक हथियारों से लैस होंगे।

उत्तराखंड पुलिस हाईटेक होने जा रही है। अब अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आधुनिक हथियारों से लैस होगी पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड्स केवल खुराना की देखरेख में देहरादून के थानों रेंज में जवानों को 13 दिवसीय एसएलआर प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता रहेगा। एसएलआर के बाद एक महीने के अंदर 100 पिस्टल भी जवानों को मिल जाएंगी। गौर हो कि पुलिस विभाग में अंग्रेजी शासन काल से प्रचलित थ्री नॉट थ्री जैसे अन्य तरह के पुराने बड़े हथियारों को रिप्लेस कर उनकी जगह आधुनिक तकनीक से लैस शॉर्ट वेपन चलन में लाने की प्रक्रिया चल रही हैं। पुलिसकर्मियों को नई पिस्टल और हथियार देकर हाईटेक किया जा रहा है जिसका मकसद स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देकर शहरी क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करना है।


Spread the love