मानसखंड कॉरिडोर को चारधाम यात्रा से जोड़ने जा रही सरकार

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को नई पहचान दिलाने के लिए बनाया जा रहे मानसखंड कॉरिडोर को चारधाम यात्रा से जोड़ने जा रहे हैं। इस कॉरिडोर को नई पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आयेंगे।। वह पिथौरागढ़ स्थित नारायण आश्रम में प्रवास कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री से इसके लिए अनुरोध करेंगे कि वे यहां प्रवास करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीमांत क्षेत्रों के प्रति विशेष लगाव है। ऐसे गांव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने अंतिम गांव को पहला गांव का माना है। हाल ही में वह माणा क्षेत्र में आए थे। उनके यहां आने से माणा क्षेत्र को नई पहचान मिली। उन्होने कहा कि हम चाहते हैं प्रधानमंत्री नारायण आश्रम और मायावती आश्रम में प्रवास करें। सरकार मानसखंड कॉरिडोर बना रही है। कैलाश यात्रा का मार्ग भी तैयार हो रहा है। मंशा है कि चारधाम यात्रा पर जो यात्री आएं वे मानसखंड गलियारा में शामिल तीर्थस्थलों में भी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से इन स्थलों में प्रवास करने का अनुरोध करेंगे। यह बात सही है कि इन स्थलों की पहले से ही पहचान है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मायावती आश्रम और नारायण आश्रम में प्रवास करेंगे, तो वे विश्व के नक्शे पर चमकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना में माणा और नारायण आश्रम शामिल हैं। इस योजना के तहत इन दोनों स्थानों में विकास कार्य होंगे। इन पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Spread the love