Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमदरसों का सर्वे करा रही सरकार पुलिस की भी लेगी मदद

मदरसों का सर्वे करा रही सरकार पुलिस की भी लेगी मदद

 

मदरसों में स्कूली शिक्षा की जगह हो रही अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मदरसों का विशेष सर्वे कराया जा रहा है सर्वे को आगे बढ़ाने का काम पुलिस का होगा उन्होंने कहा कि देखने में आया है विभिन्न स्थानों से आकर लोग यहां बस जाते हैं और इनमें कुछ लोग अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं यह चिंता का विषय है पुलिस बाहर से उत्तराखंड में बसने वाले ऐसे तत्वों की पहचान करें और कुछ गड़बड़ी मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी करें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवांछित तत्वों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को विशेष अभियान चलाने की जरूरत है ताकि देवभूमि का जो स्वरूप है वह बना रहे।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें