दोनों पूर्व सीएम के बयान से सरकार व भाजपा असहज, हाईकमान ने लिया संज्ञान

Spread the love

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी को लेकर के दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है जहां एक और इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के बयान से विपक्षी दलों को सत्ताधारी पार्टी व सरकार की घेराबंदी करने का मौका मिल गया है वही सरकार व भारतीय जनता पार्टी इन दोनों के बयानों से असहज दिखाई दे रही है हालांकि माना जा रहा है कि इन बयानों का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संज्ञान लिया है जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दिल्ली बुलाकर वार्ता भी की गई है हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता है पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं यदि उनके द्वारा इस तरह का कोई भी मामला आया है सरकार और संगठन उसका संज्ञान लेगी, रही बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तो प्रदेश अध्यक्ष संगठन के कार्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से दिल्ली में है और उनकी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई है।

हुनरमंदों को तराश रहा अभ्युदय यूथ क्लब, कल से गांवों के खिलाड़ियों का दमरिपोर्ट- योगेश शैलीउधमसिंह नगरपहाड़ों के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही जहां विकास की मुख्यधारा भी नहीं पहुंच पाती है वहां लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को भी निखारने का काम कर रही अभ्युदय यूथ क्लब शुक्रवार से प्रदेश स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्घाटन वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके हुनर को तराशने का प्रयास किया गया है जो सुख सुविधाओं के अभाव में अपने हुनर को खो देते हैं, 13 जिलों से खेल प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।गौरतलब है कि एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में कल से रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरु होने जा रही है, ये खेल प्रतियोगिता कई मायनों में खास है, क्योकि यहां वो हाईजेन्डर खिलाडी नहीं जिन्हे खेल के प्रति सभी सुख सुविधाएं मिलती हों, बल्कि ये दुरस्त और दरिगम क्षेत्रों के वो खिलाडी हैं, जिनका जीवन ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कट जाता है, लेकिन एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा पीछले कई वर्षों से एसे गांवों को गोद लेकर वहां रहने वाले खिलाडियों के हुनर को ही नहीं तराशा बल्कि उनके परिवार की आवश्यकताओं और उनकी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी लगातार प्रयास किये हैं, एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब ने पुरे प्रदेश के एसे सैंकडों गांवों को गोद लेकर वहां शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने और सरकर के तौर पर मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं से भी लोगों को जागरुक किया है, यही नहीं अब एसे ही दुर्स्थ क्षेत्रों के वंचित हुर को तराशने के लिए एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरु करने जा रहा है, जिसमें विजेता खिलाडियों को नेशनल स्तर पर खेल के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे वो गांवों में छुपा हुनर देश दुनिया में अपने हूनर का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सके।एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब के तहत एक प्रेस वार्ता में क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि कल से खेल प्रतियोगिता शुरु होने जा रही है जिसका शुभारम्भ वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा किया जाएगा, व समापन नैनीताल परिक्षेत्र के डीआईजी निलेश आनंद भरणे द्वारा किया जाएगा।


Spread the love