उत्तराखंड चारधाम यात्रा: केदारनाथ,बदरीनाथ और गंगोत्री में पांच यात्रियों की मौत! मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार

Spread the love

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए पांच और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, केदारनाथ में तीन, बदरीनाथ में एक और गंगोत्री में भी एक यात्री की जान गई है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 105 पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को गंगोत्री धाम की यात्रा पर आई महाराष्ट्र निवासी महिला श्रद्धालु की मौत हुई है। नागरबाई बजरंग(73) का यात्रा के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 52 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 23, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में आठ यात्रियों की मौत हुई है। 10 मई से शुरू यात्रा को एक माह पूरा हो गया है। अब तक 19 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बीते वर्ष की तुलना में इस बार अब तक 7.21 लाख तीर्थयात्री अधिक आए हैं। चारधामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है।


Spread the love