देहरादून में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग! बमुश्किल पाया काबू,मची अफरा तफरी

Spread the love

प्रदेश मुख्यालय देहरादून में थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड में अमूल पार्लर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से लग रहा है। पुलिस द्वारा आग लगने का कारणों की जांच चल रही है।

दुकान में लगी आग बुझाते फायर टेंडरकेसर सिंह निवासी इंजीनियर एन्क्लेव फेस-2 का अमूल पार्लर जीएमएस रोड पर स्थित है। आज सुबह दुकान से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और उसके बाद दुकान में भयानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने से बिजली की वायर, छत की सीलिंग, कोल्ड स्टोर फ्रीज सहित कई सामान जल गए। थाना बसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर दो फायर टेंडर ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है। साथ ही प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट से लगना लग रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने से दुकान मालिक का कितना नुकसान हुआ है उसका भी आकलन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।


Spread the love