Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे द्वारा लालकुआं की नगीना काॅलोनी...

पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे द्वारा लालकुआं की नगीना काॅलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी! बेघर होता देख कई बच्चे व महिलाएं हुई बदहवास

रेलवे द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं के शेष बचे लगभग 300 से अधिक कच्चे पक्के मकानों को एक सप्ताह तक स्वयं हटा लेने के अल्टीमेटम की मियाद पूरी होने के बाद आज शुक्रवार को नगीना कॉलोनी का पूरी तरह से सफाया करने के लक्ष्य को लेकर रेलवे द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक सरदार हरवंश सिंह और उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह कर रहे हैं। इस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंदर सिंह धोनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा समेत जनपद नैनीताल के विभिन्न थानों का पुलिस बल एवं रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी समेत सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मियों की मौजूदगी में रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें