Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविधानसभा चुनाव में दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को प्रशासन की...

विधानसभा चुनाव में दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को प्रशासन की ओर से मिलेगी यह सुविधा

उत्तरकाशी ज़िलें में दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शासन द्वारा डोली की सुविधा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों के लिए दिव्यांग डोली की व्यवस्था करने के के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करने के लिर निर्देशित किया। बैठक में मतदान केंद्रों पर पहुंचाई जाने वाली सभी मतदान सामग्री की पेकैजिंग सुव्यवस्थित ढंग से करने, प्रत्येक मतदान केंद्र पर वार्ता के लिए वायरलेस व्यवस्था करने, प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र की तैनाती करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग बूथों पर विद्युत, रैंप, व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ केएस चौहान, डीडीओ केके पंत, एसडीएम सीएस चौहान, मीनाक्षी पटवाल व सोहन सैनी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें