Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडघर में घुसकर बदमाशो का परिजनों पर जानलेवा हमला

घर में घुसकर बदमाशो का परिजनों पर जानलेवा हमला

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में गत रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्र में इंद्रा नगर नूरी मस्जिद के पास कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक घर में घुस कर परिजनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों का कहना है हमलावर घर में रखे जेवर तथा हजारों रुपए की नगदी लूटकर जान से मरने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। राजकली केसरवानी पत्नी चन्द्र केसरवानी निवासी इन्द्रानगर बूरी मस्जिद ने बताया कि 21 मई को एक धर्म विशेष धर्म के धारदार हथियारों से लैस दर्जनों लोग उसके घर मे घुस आए और सभी परिजनों पर धारदार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान घर में लूटपाट करने के साथ ही उन सभी बदमाशों ने आस-पास से बीच बचाव करने वाले लोगों से बेहरहमी से मारपीट की। राजकली ने बताया कि हमलावरो ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर पूरा गल्ला लूट लिया जिसमे 26000 रुपये भी रखे थे। उसके बेटों के गले से सोने की चेन और उसका मंगल सूत्र तथा अंगूठी भी लूट ली। बदमाशों के हमले में उसके बेटे शेलैष केसरवानी, सुशील केसरवानी, ऋषभ केसरवानी, उमेश केसरवानी को गंभीर चोटें आई है। हमलावरों में कुछ को वह पहचानती है। उत्तफ सभी लोग आपराधी प्रवत्ति के है, आस-पास के लोगों के पुलिस को बुलाने पर यह जान से मारने की धमकी देकर भाग गये है, उत्तफ लोगों ने मोहल्ला छोड़ देने की धमकी दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें