उत्तराखंड में अभी टला नहीं है डेंगू का खतरा! बचाव के लिए बरतें सावधानियां

Spread the love

उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बरकरार है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि मौसम अभी भी डेंगू के अनुकूल है। खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा, जिन अधिकारियों को जो वार्ड आवंटित किए गए हैं, वहां मुस्तैदी के साथ काम करते रहें। डेंगू का प्रसार रोकने के लिए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉगिंग नियमित की जाए। डेंगू की रोकथाम के कार्यों में किसी तरह तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि उपस्थित रहे। सही समय पर उचित कदम उठाने से डेंगू बुखार से आसानी से बचाव किया जा सकता है।

डेंगू से बचने के लिए नीचे बताए गए उपाय किये जा सकते हैं:

मच्छरदानी का उपयोग करें
घर में या आसपास पानी जमा न होने दें
कूलर का पानी रोज बदलें
पूरे बाजू के कपड़े पहनें
मच्छर से बचने वाले रिप्लेंट या कॉयल का प्रयोग करें
पेड़ पौधों के पास जाएं या घर के बाहर निकलें तो शरीर को ढक कर जूते मोजे पहन कर निकलें
पानी की टंकी को ढक कर रखें
कीटनाशक और लार्वानाशक दवाइयों का छिड़काव करें
अपने घर के आसपास साफ सफाई बनाए रखने में जागरुकता फैलाएं
स्वस्थ खान पान वाली जीवनशैली अपनाएं, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनी रहे।


Spread the love