Friday, September 22, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगंगा को स्वच्छ को लेकर करोड़ों खर्च लेकिन अधिकारी लगा रहे पलीता

गंगा को स्वच्छ को लेकर करोड़ों खर्च लेकिन अधिकारी लगा रहे पलीता

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत गंगा को स्वच्छ करने के करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है मगर धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी सरकार की इस बहुआयामी योजना पर पलीता लगा रहे हैं, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा हरिद्वार सती घाट गंग नहर को बंद किया गया है जिस कारण वहां गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर जमकर लताड़ लगाई।

संजय गुप्ता का कहना है कि सरकार गंगा की स्वच्छता निर्मलता के लिए लगातार कार्य कर रही है गंगा में फैली गंदगी के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा है मगर लोगों के आक्रोश को बढ़ता देख उनके द्वारा कहा गया है कल से सफाई की जाएगी संजय गुप्ता का कहना है कि गंगा पड़ी गंदगी को देखकर बाहर से आने वाले यात्रियों में गलत संदेश जा रहा है, क्योंकि यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं,  उनके द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाई गई और कल तक सफाई व्यवस्था ना होने पर कार्यकर्ताओं के साथ गंगा में उतर कर साफ-सफाई करने की बात कहीं गयी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक गंगा में फैली गंदगी को हटाने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आए इनका कहना है कि गंगा में फैली गंदगी क्यों नहीं हटाई गई इस बारे में हमारे उच्च अधिकारी बताएंगे हमारे द्वारा प्रस्ताव भेजे जाते हैं, जैसी उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलती है वैसे ही कार्य किए जाते हैं, मगर कुछ कार्य होने की वजह से इस नहर को बंद करना पड़ा सफाई कराने की बात पर इनका कहना है कि जब ऊपर से बजट आएगा तभी हम सफाई कराएंगे।

गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे हैं, मगर धरातल पर गंगा स्वच्छ होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि जिन अधिकारियों पर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी है वही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं अब देखना होगा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग कितनी जल्दी बंद पड़ी गंग नहर में पड़ी गंदगी को हटाते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें