Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहादसे के बाद सामने आया क्रिकेटर पंत का पहला रिएक्शन! जान बचाने...

हादसे के बाद सामने आया क्रिकेटर पंत का पहला रिएक्शन! जान बचाने वाले ‘हीरो’ को कहा ‘थैंक यू’

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सड़क हादसे के बाद पहली बार रिएक्शन दिया। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि उनके पैर की सर्जरी सफल रही है और अब उनकी वापसी का सफऱ शुरू हो चुका है। वहीं उन्होंने हादसे के वक्त मदद करने वाले दो युवकों रजत और नीशू को भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा ‘हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन इन दो नायकों का बहुत धन्यवाद जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और मेरा हाल जानने अस्पताल भी आए। मैं हमेशा उनका आभारी और ऋणी रहूंगा।

रुड़की कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत ने पहली बार ट्वीट किया है जिसके जरिये उन्होंने अपना पहला रिएक्शन दिया है। ऋषभ पंत ने ट्वीट कर अपने फैंस और बीसीसीआई का धन्यवाद किया है। इस दौरान उन्होंने उन दो लोगों का खासतौर पर जिक्र किया है जिन्होंने उनकी जान बचाने में मदद की। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बीते 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था। इस भयानक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने ट्वीट के जरिए अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने फैंस और बीसीसीआई का धन्यवाद किया है। ऋषभ पंत ने इसके अलावा दो युवकों रजत कुमार और निशु कुमार की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि वह हमेशा इन दोनों के ऋणी रहेंगे. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा कि मैं शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी भी शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद। फिलहाल, ऋषभ मुंबई में मेडिकल टीम की निगरानी में रिकवर कर रहे हैं। चोट लगने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें