देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा हैं, राज्य में सोमवार को 3295 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में आज 4 मरीजों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 978 केस मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 352 , नैनीताल में 546, उधमसिंह नगर में 568, पौडी में 279, टिहरी में 65, चंपावत में 45, पिथौरागढ़ में 60, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, रुद्रप्रयाग में 53, उत्तरकाशी में 43 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 2067 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो के संख्या बढ़कर 18196 हो गई है। वहीं राज्य में आज 4 लोगो कि को रोना संक्रमण से मौत हुई हैं।
