सीएम धामी के सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को जल्द समस्याएं निपटाने के निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे आज नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ सीएम घोषणा की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्रमुखता के साथ निपटाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे नैनीताल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने नैनीताल में हो रहे विकास कार्यों और मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर जिले के विभागों के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाएं, ताकि समस्याओं के निस्तारण में देरी ना हो। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे ने बताया कि उनके द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करें और कार्य की फीडबैक रिपोर्ट भी दें। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन स्थलों पर जो कार्य प्रारंभ होने हैं, उनके साइन बोर्ड लगाए जाएं। डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने बताया कि जिन घोषणा पर कार्य प्रगति पर है और जो घोषणा पूर्ण होने वाली हैं। विभाग उनकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को दे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करें, ताकि जो घोषणा लंबित हैं उसे समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना है।


Spread the love