Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमार्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी,युवाओं के साथ लगाई दौड़े

मार्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी,युवाओं के साथ लगाई दौड़े

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह अल्मोड़ा में मार्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मुलाकात की और उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। सुबह टहलने निकले इस दौरान सीएम धामी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

आपको बता दें कि सीएम धामी जिस भी जगह होते हैं वह सुबह मार्निंग वाक पर निकलकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेते हैं। अक्सर उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आते रहती हैं। सीएम धामी ने युवाओ से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें